Get App

Nicomac Machinery आज ब्लॉकडील में ग्लैंड फार्मा के 1.5% शेयर बेचेगी, कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी

निकोकैम मशीनरी गुरुवार को शेयर बाजार में ग्लैंड फार्मा के 24.5 लाख शेयर बेचेगी, जो कंपनी के कुल शेयरों का करीब 1.5 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 10:38 AM
Nicomac Machinery आज ब्लॉकडील में ग्लैंड फार्मा के 1.5% शेयर बेचेगी, कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी
Gland Pharma के शेयर बुधवार को 2.78% बढ़कर 3,290 रुपये पर बंद हुए

निकोमैक मशीनरी (Nicomac Machinery) आज यानी गुरुवार 21 अप्रैल को ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने बताया कि निकोकैम मशीनरी गुरुवार को शेयर बाजार में ग्लैंड फार्मा के 24.5 लाख शेयर बेचेगी, जो कंपनी के कुल शेयरों का करीब 1.5 फीसदी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, निकोकैम इन शेयरों को 3,118 प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी, जो कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 5 फीसदी कम हैं। Gland Pharma के शेयर बुधवार को 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 3,290 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज सुबह 10.30 बजे 6.87% यानी 235.25 रुपए ऊपर 3518 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

डील की शर्तों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया कि "डील के साइज को बढ़ाने का भी एक विकल्प है"। उन्होंने आगे कहा कि शर्तों में 60 दिन का लॉकइन पीरियड भी शामिल है। इसका मतलब है कि इन शेयरों के खरीदार अगले 60 दिनों तक इसे बेच नहीं सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि सिटीग्रुप इस डील के लिए ज्वाइंट बुकरनर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें