निकोमैक मशीनरी (Nicomac Machinery) आज यानी गुरुवार 21 अप्रैल को ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने बताया कि निकोकैम मशीनरी गुरुवार को शेयर बाजार में ग्लैंड फार्मा के 24.5 लाख शेयर बेचेगी, जो कंपनी के कुल शेयरों का करीब 1.5 फीसदी है।