निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में फेरबदल का फैसला 22 अगस्त को सामने आ सकता है। मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों को इस इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। ऐसा नुवामा अल्टरनेटिव का मानना है। एनएसई इंडेक्स सब-कमेटी की ओर से फेरबदलों पर आधिकारिक फैसला 22 अगस्त को होने की उम्मीद है। एडजस्टमेंट 29 सितंबर, 2025 से लागू होंगे।