सीएलएसए (CLSA) के लॉरेंस बालांको (Laurence Balanco) ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि निफ्टी 18,800 अंक के पार जाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे सकता है। लेकिन निकट अवधि में इसमें कुछ कंसोलिडेशन दिखने की संभावना है। उन्होंने कहा, "फरवरी में देखा गया नैस्डैक (Nasdaq) का स्तर और मार्च 2022 के दौरान हिट हुआ उच्च स्तर अगले रेजिस्टेंस जोन हैं।" उन्होंने कहा, "हम मिडकैप इंडेक्स में और 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि मिडकैप अब "भारतीय बाजार का अग्रणी हिस्सा" है।