Get App

अप्रैल महीने में निफ्टी के लिए 24200 का स्तर मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 53500 के लिए तैयार - ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह का यह भी कहना है कि निफ्टी का 24,200 की ओर बढ़ना एक सीधी रेखा में नहीं होगा। अमेरिका की तरफ से टैरिफ ऐलानों के बीच बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 2:09 PM
अप्रैल महीने में निफ्टी के लिए 24200 का स्तर मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 53500 के लिए तैयार - ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह
धर्मेश ने कहा कि पिछले छह महीनों में 18 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स कंसोलीडेट हो रहा है। अमेरिकी टैरिफ ऐलानों को ध्यान में रखते हुए फार्मा सेक्टर में सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का नजरिया है

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि अप्रैल में निफ्टी 24,200 की ओर बढ़ेगा, क्योंकि यह लेवल गिरावट के पिछले चरण (24,857-21,965) का 80% रिट्रेसमेंट है। लेकिन धर्मेश शाह का यह भी कहना है कि निफ्टी का 24,200 की ओर बढ़ना एक सीधी रेखा में नहीं होगा। अमेरिका की तरफ से टैरिफ ऐलानों के बीच बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। धर्मेश शाह की अप्रैल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स,टाटा स्टील और पीएफसी में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इन शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

क्या आप मानते हैं कि निफ्टी तकनीकी रूप से काफी मजबूत दिख रहा है और अप्रैल में यह 24,000-24,500 के स्तर की ओर बढ़ सकता है?

इसके जवाब में धर्मेश ने कहा कि निफ्टी ने सबसे मजबूत अप मूव बनाया है। इसके चलते इंडेक्स को छह महीने की फॉलिंग ट्रेंडलाइन से एक मजबूत ब्रेकआउट देनें में मदद मिली है। खास बात यह है कि, हालिया अप मूव को रिट्रेसमेंट के तेज मूव का सपोर्ट मिला है क्योंकि इसने पिछले 19 कारोबारी सत्रों की गिरावट की भरपाई केवल 14 सत्रों में कर ली है। यह एक अच्छा संकेत है। उम्मीद करता है कि निफ्टी अप्रैल में 24,200 की ओर बढ़ेगा क्योंकि यह गिरावट के अंतिम चरण (24,857-21,965) का 80% रिट्रेसमेंट है।

हालांकि धर्मेश शाह का यह भी कहना है कि निफ्टी का 24,200 की ओर बढ़ना एक सीधी रेखा में नहीं होगा। अमेरिका की तरफ से टैरिफ ऐलानों के बीच बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। इसलिए,गिरावट पर खरीदारी करना सबसे बेहतर रणनीति होगी। निफ्टी के लिए 23,000-22,800 की रेंज में मजबूत सपोर्ट मौजूद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें