आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि अप्रैल में निफ्टी 24,200 की ओर बढ़ेगा, क्योंकि यह लेवल गिरावट के पिछले चरण (24,857-21,965) का 80% रिट्रेसमेंट है। लेकिन धर्मेश शाह का यह भी कहना है कि निफ्टी का 24,200 की ओर बढ़ना एक सीधी रेखा में नहीं होगा। अमेरिका की तरफ से टैरिफ ऐलानों के बीच बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। धर्मेश शाह की अप्रैल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स,टाटा स्टील और पीएफसी में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इन शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
