Nifty IT Crashed: आईटी सेक्टर की कंपनियों को ट्रैक करने वाला निफ्टी आईटी आज बिकवाली के दबाव में करीब 7 फीसदी टूट गया। छह महीने में यह करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है। अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी के चलते दुनिया भर के मार्केट धड़ाम से गिर गए हैं और इसकी आंच से घरेलू मार्केट भी बच नहीं सका है। भारत की दिग्गज आईटी कंपनियां रेवेन्यू के लिए अधिकतर अमेरिकी डील पर निर्भर हैं तो अमेरिकी टैरिफ के चलते इनके शेयर बुरी तरह टूटे हैं। इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), और एचसीएल टेक (HCL Tech) की गिरावट इतनी तेज है कि आज ये घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) के टॉप लूजर्स हैं। मिडकैप टेक सर्विसेज कंपनियों एमफेसिस (Mphasis) और कोफोर्ज के शेयर 6-9 फीसदी तक टूट गए जबकि इंफोसिस के शेयर 10 फीसदी फिसले हैं।