Get App

शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 20480-20500 का स्तर मुमकिन, गिरावट में तलाशें खरीदारी के मौके : एक्सपर्ट्स

यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के चलते ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेजी आई है। इसका हमारे बाजारों पर भी पॉजिटिव असर देखने को मिला है। डेली और वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक ब्रेकआउट कंटिन्यूएशन फॉर्मेशन बनाया है। इससे शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है लेकिन ये अस्थायी रूप से ओवरबॉट दिख रहा है। ऐसे में हमें ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 10:47 AM
शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 20480-20500 का स्तर मुमकिन, गिरावट में तलाशें खरीदारी के मौके : एक्सपर्ट्स
अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी में पॉजिटिव ट्रेंड कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि 20300 पर इसके रजिस्टेंस दिख रहा है। ऐसे में बीच में इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है

15 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली थी। पॉजिटव मैक्रो आंकड़ों, घरेलू निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी, एफआईआई की बिकवाली में आई गिरावट कुछ ऐसे कारण रहे जिनसे बाजार को सपोर्ट मिला। अगले हफ्ते होने वाली यूएस फेड की मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बढ़त न होने की उम्मीद के चलते भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली कम होती दिखी है। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते बाजार की संभावित चाल पर विशेषज्ञों की राय पर।

एंजेल वन के राजेश भोसले की राय

राजेश भोसले का कहना है कि आगे हमें बाजार में उतनी तेज बढ़त देखने को नहीं मिलेगी जितनी तेज बढ़त अब तक देखने को मिली है। बाजार में हमें में बीच-बीच में कंसोलीडेशन और करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में इस समय गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशने की रणनीति अपनानी चाहिए। अब निफ्टी के लिए 20000 का पिछला रजिस्टेंस तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करता दिख सकता है। जबकि मंगलवार का 19900 का पेनिक लो इसके लिए बड़ा सपोर्ट दिख रहा। दूसरी ओर निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 20400 से 20500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें