15 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली थी। पॉजिटव मैक्रो आंकड़ों, घरेलू निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी, एफआईआई की बिकवाली में आई गिरावट कुछ ऐसे कारण रहे जिनसे बाजार को सपोर्ट मिला। अगले हफ्ते होने वाली यूएस फेड की मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बढ़त न होने की उम्मीद के चलते भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली कम होती दिखी है। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते बाजार की संभावित चाल पर विशेषज्ञों की राय पर।