Get App

निफ्टी में बना ‘हायर बेस’ लेकिन बाजार है दायरे में, अभी के लिए उन शेयरों में रहें जहां है मजबूती

बाजार ऊपर टिक नहीं पा रहा है, ये सच है। लेकिन ये भी सच है कि बाजार ने गिरना बंद किया है। 29 अगस्त को 24,426 से अब तक 350 अंकों की रैली हुई है। अभी के लिए मान सकते हैं कि बाजार ने higher बेस बनाया है। और अगर आपने सही सेक्टर पकड़ा तो शानदार पैसा बना

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:02 AM
निफ्टी में बना ‘हायर बेस’ लेकिन बाजार है दायरे में,  अभी के लिए उन शेयरों में रहें जहां है मजबूती
निफ्टी बैंक का सबसे मजबूत सपोर्ट- 53,500 पर है। निफ्टी बैंक में कोई भी रैली टिक नहीं रही है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार ऊपर टिक नहीं पा रहा है, ये सच है। लेकिन ये भी सच है कि बाजार ने गिरना बंद किया है। 29 अगस्त को 24,426 से अब तक 350 अंकों की रैली हुई है। अभी के लिए मान सकते हैं कि बाजार ने higher बेस बनाया है। और अगर आपने सही सेक्टर पकड़ा तो शानदार पैसा बना। निफ्टी ऑटो इस महीने 9% और 1 महीने में 15% चला है। लगातार CNBC-आवाज़ पर ऑटो शेयरों में लॉन्ग रहने की बात हुई है। निफ्टी इसलिए नहीं चल रहा क्योंकि 2 बड़े इंडेक्स नहीं चल रहे हैं। बैंक निफ्टी और निफ्टी IT दोनों अलग-अलग कारणों से नहीं चल रहे हैं। अगर निफ्टी का जुनून हटा दें तो बाजार शानदार है।

बाजार: अभी के संकेत

आज का सबसे बड़ा संकेत है इंफोसिस बायबैक का ऐलान। आज इंफोसिस में 3-4% का एक गैपअप मिलना चाहिए। IT में जरूरत से ज्यादा टैरिफ का डर बना हुआ है। सवाल ये है कि 4% गैपअप टिकेगा या बिकवाली आएगी। आज गिफ्ट निफ्टी इसलिए ऊपर है क्योंकि इंफोसिस में गैपअप होगा। FIIs की कैश में बिकवाली बरकरार, F&O में मामूली कवरिंग देखने को मिली। बाजार का ध्यान अब सरकार की तरफ से रिफॉर्म पर होगा। आज सुबह 2 अखबारों में कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए बड़ी खबर छपी है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर भी इकोनॉमी के लिए एक बड़ा सेक्टर है। सरकार अब यहां नहीं रुकेगी, यहां से रिफॉर्म आते रहेंगे। बजट में टैक्स कट आया, और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर GST कट इसके बीच में RBI ने लगातार रेट कट किए। जुलाई-सितंबर के नतीजों में शायद शुरुआती सुधार दिखने लगेंगे। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कॉर्पोरेट इंडिया के लिए शानदार हो सकती है। बस एक ही रिस्क बचा है: डॉनल्ड ट्रंप फिर ना पलटें। अगर ट्रेड डील हो गई तो नए हाई की तरफ भी बढ़ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें