बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार काफी ओवर सोल्ड हो गया था। ऐसे में इसमें आज बाउंस आने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगता है कि गिरावट और बढ़ सकती है। निफ्टी नीचे की तरफ 23000 फिर उसके बाद यह 22600-22650 का स्तर भी हिट कर सकता है। बाजार ओवर सोल्ड होते हुए भी गिरावट जारी है ऐसे में लगता है कि ये गिरावट और आगे बढ़ सकती है।