बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 23000 के पार दिखा रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 500 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जोरदार खरीदारी आई है। दोनों इंडेक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार के टेक्निकल टेक्सचर पर बात करते हुए M Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है। 23400 के ऊपर निकलने पर ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी।
