वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के सीएमटी, फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी 50 इंडेक्स जल्द ही अपने लाइफ टाइम हाई 20100 के करीब पहुंच जाएगा। जिसके बाद हालिया रैली शॉर्ट टर्म के लिए थमती दिखेगी और निफ्टी में कुछ करेक्शन आएगा। उनकी सलाह है कि जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स 19430 पर स्थित पिछले वीकली लो के नीचे नहीं बंद नहीं होता तब तक इसमें तेजी कायम रहेगी। ऐसे में हर गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करें। कैपिटल मार्केट का व्यापक अनुभव रखने वाले चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन और इलियट वेव विशेषज्ञ आशीष क्याल की गोदरेज प्रॉपर्टीज और Affle India में सितंबर के लिए खरीद सलाह है। उनका मानना है कि ये शेयर सितंबर में ही 10 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं।