Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 31 अंकों और सेंसेक्स में 95 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नालको, डालमिया भारत, बीएसई, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, टाटा स्टील, सीमेंस, पीबी फिनटेक और सेल के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि हिंदुस्तान कॉपर, टाटा केमिकल्स, इंटरग्लोब एविएशन, आरबीएल बैंक, बायोकॉन, ग्रैन्यूल्स इंडिया, महानगर गैस, आईजीएल, गेल के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
