Get App

Nifty Outlook: 25 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने पिछले हफ्ते मजबूती दिखाई लेकिन शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग से गिरावट आई। एक्सपर्ट्स से जानिए कि सोमवार, 25 अगस्त को निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल अहम रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 5:56 PM
Nifty Outlook: 25 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: HDFC Securities के नागरज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म ट्रेंड फिलहाल कमजोर है

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के चलते पिछले हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की। हालांकि, शुक्रवार को तेज प्रॉफिट बुकिंग के चलते इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी और छह दिन की लगातार तेजी का सिलसिला टूट गया।

गुरुवार को निफ्टी 25,150 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन शुक्रवार को 214 अंकों की गिरावट के साथ 24,870 पर बंद हुआ। इसके बावजूद इंडेक्स सोमवार की शुरुआती बढ़त के स्तरों पर टिके रहने में सफल रहा और हफ्ता 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,850 से ऊपर बंद हुआ।

नए हफ्ते यानी सोमवार, 25 अगस्त का पहला कारोबारी दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कैसा रहेगा, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

शुक्रवार की गिरावट में ऑटो स्टॉक्स चमके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें