Get App

Nifty, Sensex की हरे निशान में वापसी, इन 4 वजहों से बाजार में आई जोरदार तेजी

बुधवार को, BSE सेंसेक्स 1.86% चढ़कर 56,816.65 अंक पर और NSE निफ्टी 1.87% की बढ़त के साथ 16,975.35 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 4:02 PM
Nifty, Sensex की हरे निशान में वापसी, इन 4 वजहों से बाजार में आई जोरदार तेजी
Share Market में बुधवार को एक बार फिर बुल यानी तेजड़ियों की वापसी हुई

Share Market: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को एक बार फिर बुल यानी तेजड़ियों की वापसी हुई। सेंसेक्स और निफ्टी 1.8 फीसदी से अधिक चढ़ गए। फेडरल रिजर्व पॉलिसी की अहम मीटिंग से ठीक पहले ग्लोबल बाजारों में आए सकरात्मक रुख का असर भी भारतीय शेयर बाजारों पर दिखा।

बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 808.69 अंक या 1.86 फीसदी चढ़कर 56,816.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 233.20 अंक या 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.35 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान बाजार में उन शेयरों में भी निचले स्तर पर खरीदारी दिखी, जिनमें पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट आई थी। इससे भी बुधवार को रैली मजबूत हुई।

शेयर बाजार में बुधवार को आई उछाल के पीछे चार अहम कारण रहे। आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं-

1. ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव रुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें