Get App

Nifty Trade Setup: निफ्टी 24700 से नीचे फिसला, अब 29 जुलाई को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: निफ्टी 24,700 से नीचे फिसला और लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की। बाजार पर कमजोर तिमाही नतीजे, FII बिकवाली के चलते दबाव बना रहा। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार, 29 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल और फैक्टर अहम रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 8:04 PM
Nifty Trade Setup: निफ्टी 24700 से नीचे फिसला, अब 29 जुलाई को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Trade Setup: बाजार की नजर मंगलवार को आने वाले कुछ बड़े कंपनियों के नतीजों पर होगी।

Nifty Trade Setup: शेयर बाजार पर सोमवार, 28 जुलाई को एक बार फिर मंदड़ियों (bears) का दबदबा रहा। निफ्टी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 156 अंकों की गिरावट के साथ 24,680 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स की लगातार तीसरी गिरावट रही। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी अपने दिन के ऊपरी स्तर 24,889 से 240 अंकों तक टूट गया।

मंगलवार, 29 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी टॉप गेनर्स और लूजर्स

तेज बिकवाली के बीच Shriram Finance, Cipla और Hero MotoCorp जैसी चुनिंदा कंपनियों ने मजबूती दिखाई। दूसरी ओर, Kotak Bank, Bajaj Finance और IndusInd Bank जैसे फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें