Nifty Trade Setup: शेयर बाजार पर सोमवार, 28 जुलाई को एक बार फिर मंदड़ियों (bears) का दबदबा रहा। निफ्टी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 156 अंकों की गिरावट के साथ 24,680 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स की लगातार तीसरी गिरावट रही। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी अपने दिन के ऊपरी स्तर 24,889 से 240 अंकों तक टूट गया।