Get App

Nifty Strategy for Today: 22,777 के नीचे 22,710-22,643 तक की गिरावट संभव, जानें बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल हैं आज अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि HDFC बैंक में कल एक्शन दिखा, 200 DEMA के निचले स्तर से शेयर सभी एवरेज से ऊपर बंद हुआ। SBI और दूसरे PSU बैंकों ने भी क्लोजिंग में अच्छी चाल दिखाई। मजबूत पुलबैक, शॉर्ट कवरिंग पहले रजिस्टेंस के ऊपर ही संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 8:13 AM
Nifty Strategy for Today: 22,777 के नीचे 22,710-22,643 तक की गिरावट संभव, जानें बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल हैं आज अहम
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल बाजार ट्रेड करने जैसा नहीं था, भारी उतार-चढ़ाव था लेकिन क्लोजिंग अच्छी रही।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23021-23059 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23154-23248/23312 पर है। वहीं पहला बेस 22777-22847 पर है जबकि बड़ा बेस 22643/22681-22710 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल बाजार ट्रेड करने जैसा नहीं था, भारी उतार-चढ़ाव था लेकिन क्लोजिंग अच्छी रही। क्लोजिंग में फिर 22800 हासिल, निफ्टी बैंक भी 49000 के ऊपर बंद हुआ। कल FIIs ने फिर कैश में बिकवाली हुई लेकिन इंडेक्स शॉर्ट नहीं किया। कल FIIs ने थोड़ी शॉर्ट कवरिंग की और लॉन्ग भी जोड़े। क्लोजिंग में HDFC बैंक, सरकारी बैंकों ने थोड़ी लीडरशिप ली।

उन्होंने आगे कहा कि 23000/23100/23200 पर थोड़ी कॉल राइटिंग, 22700/22800 पुट राइटर्स का जोन देखने को मिला। पहले रजिस्टेंस के नीचे रैली में बिकवाली का ही नजरिया रखें। इसके ऊपर 23154-23248-23312 तक की शॉर्ट कवरिंग संभव है। पहले रजिस्टेंस के नीचे 22847-22777 तक फिसल सकते हैं। पहले बेस पर पुलबैक संभव, रिस्क लेने वाले लॉन्ग सौदा ले सकते हैं। 22777 के नीचे 22710-22681-22643 तक की गिरावट संभव है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें