Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए रखें नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी बैंक भी फिसला, पहले बेस और 10 DEMA जोन को टेस्ट कर सकता है। पूरा बैंकिंग सेक्टर दबाव में था, FIIs बड़े बैंकों में बिकवाली कर रहे हैं। शॉर्ट टर्म एवरेज टेस्ट हो सकते हैं, आज काफी अहम सेशन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 7:54 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए रखें नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि जैसा सोमवार और बाकी दिन कहा था, 10/20 DEMA बाकी है, अब भाव उसके पास पहुंचा है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25543-25578 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25652-25696/25747 पर है। वहीं पहला बेस 25324 (10 DEMA)-25373 पर है जबकि बड़ा बेस 25152 (20 DEMA)/25213-25269 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि जैसा सोमवार और बाकी दिन कहा था, 10/20 DEMA बाकी है, अब भाव उसके पास पहुंचा है। कल पहला रजिस्टेंस दिन का हाई थी, निफ्टी करीब करीब पहले बेस तक फिसला, FIIs की भारी बिकवाली दिखी। कैश में बिकवाली, इंडेक्स भी शॉर्ट किया, इंडेक्स शॉर्ट अब 50000 पर है। 25500-25600-25700 पर भारी कॉल राइटिंग, FIIs ने कल 1 लाख कॉल शॉर्ट की है ।

उन्होंने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस के नीचे, ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का ट्रेड काम कर सकता है। 10 DEMA/पहले बेस तक फिसला सकता है, रिवर्सल बाद में संभव है। पहले रजिस्टेंस और बेस के बीच में रेंज, इसके बाहर ही बड़ा स्विंग संभव है। 25543/25578 के नीचे 25652-25696-25746 तक फिसल सकता है। 25324 के नीचे दूसरे बेस तक फिसल सकता है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें