Nifty Technical View: भारतीय शेयर बाजार ने दो दिन की कमजोरी के बाद शुक्रवार को मजबूत वापसी की थी। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने इंट्राडे लो से तेजी से उबरते हुए सत्र के अंत में दिन के उच्चतम स्तर के करीब 25,461 पर क्लोजिंग दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.69% की गिरावट दर्ज की गई।