Get App

Nifty Trade Setup: सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Technical View: दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को निफ्टी में रिकवरी दिखी थी, लेकिन क्या ये टिकेगी? सोमवार को कौन-से लेवल्स ट्रेडर्स के लिए अहम रहेंगे और किन संकेतों पर नजर रखनी चाहिए, जानिए एक्सपर्ट से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 6:35 PM
Nifty Trade Setup: सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा कमाई का मौका?
निफ्टी ऑटो और मेटल को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे।

Nifty Technical View: भारतीय शेयर बाजार ने दो दिन की कमजोरी के बाद शुक्रवार को मजबूत वापसी की थी। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने इंट्राडे लो से तेजी से उबरते हुए सत्र के अंत में दिन के उच्चतम स्तर के करीब 25,461 पर क्लोजिंग दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.69% की गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार, 7 जुलाई को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था और सोमवार को बाजार की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

लार्जकैप शेयरों में मिली बढ़त

बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों ने रिकवरी को लीड किया और निफ्टी को सहारा दिया। वहीं, ट्रेंट, टाटा स्टील और आइशर मोटर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें