Market Trade setup : निफ्टी लगातार तीसरे दिन 24,700-25,000 के तंग दायरे में रहा और 18 जून को 41 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल भी बाजार में कंसलीडेशन जारी रहा। ट्रेडरों ने फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सतर्कता बनाए रखी। यूएस फेड ने बीती रात आए अपने फैसले में ब्याज दर को 4.25-4.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। निफ्टी 20-डे ईएमए और बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से नीचे गिर गया। ये कमज़ोरी का संकेत है। हालांकि, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX बुल्स के लिए ज्यादा अनुकूल हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,700-25,000 की रेंज को नहीं तोड़ता,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,500 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25,000 से आगे जाने पर 25,200 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा।