Get App

Nifty trend: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद निफ्टी 50 का यह इंडीकेटर दे रहा जोरदार तेजी आने का संकेत

Market outlook : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तेज बढ़त और उसके बाद उतनी ही तेजी से हुए युद्ध विराम के कारण पैदा हुई अनिश्चितता के बावजूद, तकनीकी संकेत बताते हैं कि बाजार में तेजी से रिकवरी की संभावना है

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 12, 2025 पर 11:30 AM
Nifty trend: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद निफ्टी 50 का यह इंडीकेटर दे रहा जोरदार तेजी आने का संकेत
पिछले चार सप्ताहों में बुलिश हेइकिन आशी कैंडल बनी हैं। ये कैंडल हाल की गिरावट के बाद तेजी लौटने के संकेत दे रही हैं

बृजेश भाटिया, डिफाइंनएज

बाजार में 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India Vix, 12 मई को बाजार खुलने के बाद तेजी से ठंडा होता दिखा। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। भारत और पाकिस्तान बीच तनाव में तेजी से बढ़त के बाद सप्ताहांत में दोनों देशों के युद्धविराम पर सहमत होने और इसके लिए DGMO स्तर बात करने के लिए तैयार होने के बाद पश्चिमी सीमाओं पर शांति लौटती दिखी।

ट्रेडर और निवेशक निकट की अवधि में सतर्कता बरतते दिख सकते हैं भले ही लॉन्ग टर्म की संभावनाएं अच्छी हैं। गैप अप स्टार्ट के बाद, निफ्टी 50 चार्ट हमें बाजार की दशा और दिशा के बारे में क्या बताता है? आइए इस पर नजर डालें -

सब समाचार

+ और भी पढ़ें