Get App

निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा, नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार: स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर

डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 18100–18000 के जोन में पुट राइटर्स कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं जबकि कॉल राइटर्स में विश्वास का अभाव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 3:48 PM
निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा,  नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार: स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर
बाजार को ग्लोबल मार्केट में आई रिकवरी के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब बाजार की नजर आज रात 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है

PRAVESH GOUR-Swastika Investmart

निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में यह नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार है। निफ्टी कल वीकली चार्ट पर एक बुलिश कप एंड हैडल फॉर्मेशन के साथ 18100 की बड़ी बाधा के पार बंद होने में कामयाब रहा था। अब ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18350 पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी को 18600 पर अगले रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 17800 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 18100–18000 के जोन में पुट राइटर्स कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं जबकि कॉल राइटर्स में विश्वास का अभाव है।

बैंक निफ्टी 41840 के अपने पिछले ऑल टाइम हाई के करीब थकान के संकेत दे रहा है। लेकिन इसमें किसी बड़ी कमजोरी के संकेत भी नहीं है। अगर बैंक निफ्टी अपने पिछले ऑलटाईम हाई को पार कर लेता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी और यह हमें 42500-43000 की तरफ जाता दिखेगा। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 40800 पर पहला सपोर्ट है जबकि 40300–40000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें