Get App

निलेश शाह ने फेयर वैल्यू पर स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी, कहा-जब तक बड़ा झटका नहीं लगता मार्केट लंबे बेयर फेज में नहीं जाएगा

कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा कि बीते 5 महीनों से जारी गिरावट के बाद कई स्टॉक्स की कीमतें अपनी फेयर वैल्यू पर आ गई हैं। जब तक कोई बड़ा झटका नहीं लगता है मार्केट के लंबी अवधि के बेयर फेज में जाने की उम्मीद नहीं है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:50 PM
निलेश शाह ने फेयर वैल्यू पर स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी, कहा-जब तक बड़ा झटका नहीं लगता मार्केट लंबे बेयर फेज में नहीं जाएगा
निलेश शाह ने कहा कि इनवेस्टर्स को SIP में अपना निवेश जारी रखना चाहिए।

मार्केट के तब तक लॉन्ग टर्म बेयर फेज में जाने के आसार नहीं हैं जब तक अचानक कोई खराब खबर नहीं आती है। कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि अनुभव यह बताता है कि लॉन्ग टर्म बेयर मार्केट की शुरुआत फेयर वैल्यू मार्केट से नहीं होती है। ऐसा तभी होता है जब कोई बड़ा झटका लगता है। अमेरिकी सब-प्राइम क्राइसिस और कोविड की महामारी इसके उदाहरण हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट को लेकर कई बातें बताईं।

वैल्यू क्रिएशन में प्रमोटर का बड़ा हाथ 

शाह (Nilesh Shah) ने कहा कि पिछले साल सितंबर के अंत से जारी गिरावट के बाद कई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें अपने फेयर वैल्यू के करीब हैं। ये स्टॉक्स न तो महंगे हैं और न ही सस्ते हैं। अगर आप किसी स्टॉक पर दांव लगाना चाहते हैं तो उसके सेक्टर के मुकाबले आपको उस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी को देखना चाहिए। वैल्यू क्रिएशन में सेक्टर से ज्यादा प्रमोटर का हाथ होता है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को हमेशा यह देखना चाहिए कि प्रमोटर ऐसा हो जिसके पास कुछ हासिल करने का विजन हो। जिसके पास चीजों को जमीन पर उतारने की क्षमता हो। साथ ही उसके पास माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए रेस्पेक्ट होना चाहिए। प्रमोटर का मेहनती होना जरूरी है।

रिटेल इनवेस्टर्स काफी मैच्योर हो चुका है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें