मार्केट के तब तक लॉन्ग टर्म बेयर फेज में जाने के आसार नहीं हैं जब तक अचानक कोई खराब खबर नहीं आती है। कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि अनुभव यह बताता है कि लॉन्ग टर्म बेयर मार्केट की शुरुआत फेयर वैल्यू मार्केट से नहीं होती है। ऐसा तभी होता है जब कोई बड़ा झटका लगता है। अमेरिकी सब-प्राइम क्राइसिस और कोविड की महामारी इसके उदाहरण हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट को लेकर कई बातें बताईं।
