Niva Bupa Health Insurance Stock Price: सोमवार, 2 जून को एक ब्लॉक डील में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के लगभग 56.3 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस बिक्री की वैल्यू 391 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके चलते BSE पर शेयर की कीमत शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक टूटकर 82 रुपये पर आ गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.07 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15100 करोड़ रुपये है।
