सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि Quant MF मामले से निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ये मामला सिस्टम में खराबी का मामला नहीं है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी। ये मामला फंड से ज्यादा ब्रोकर संबंधित हो सकता है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा गिरावट हो सकती है। Quant की होल्डिंग में काफी लिक्विड शेयर मौजूद हैं। घबराहट में सिर्फ इसलिए शेयर नहीं बेचें क्योंकि Quant उन्हें होल्ड करता है।