Get App

Quant MF मामले से घबराने की जरूरत नहीं, आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट मुमकिन : अनुज सिंघल

अनुज ने कहा कि निफ्टी लिए पहला सपोर्ट 23,350-23,398 पर और बड़ा सपोर्ट 23,123-23,350 पर है। आज निफ्टी में सौदा लेने की जल्दबाजी नहीं करें। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा गिरावट हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 10:17 AM
Quant MF मामले से घबराने की जरूरत नहीं, आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट मुमकिन : अनुज सिंघल
सेबी ने Quant MF के ठिकानों पर सर्च और सीजर ऑपरेशन किया है। Quant MF के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर तलाशी और जब्ती की गई है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि Quant MF मामले से निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ये मामला सिस्टम में खराबी का मामला नहीं है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी। ये मामला फंड से ज्यादा ब्रोकर संबंधित हो सकता है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा गिरावट हो सकती है। Quant की होल्डिंग में काफी लिक्विड शेयर मौजूद हैं। घबराहट में सिर्फ इसलिए शेयर नहीं बेचें क्योंकि Quant उन्हें होल्ड करता है।

बता दें कि सेबी ने Quant MF के ठिकानों पर सर्च और सीजर ऑपरेशन किया है। Quant MF के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर तलाशी और जब्ती की गई है। 21 जून को Quant से जुड़े डीलर्स और दूसरे लोगों से भी पूछताछ हुई है। सेबी को फ्रंट रनिंग से 20 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाए जाने का शक है। QUANT MF ने माना है कि सेबी ने पूछताछ की है। UANT MF ने ये भी कहा है कि रेगुलेटेर के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे। निवेशकों के लिए बेहतर रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्न के लिए प्रतिबद्ध है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 23,350-23,398 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन बेस) पर और बड़ा सपोर्ट 23,123-23,350 (10 और 20 DEMA)पर है। आज निफ्टी में सौदा लेने की जल्दबाजी नहीं करें। 23,398 के ऊपर स्थिरता दिखती है तभी खरीदें। लॉन्ग सौदों का SL आज का निचला स्तर रहेगा। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 23,500-23,550 पर और अगला बड़ा रजिस्टेंस 23,550-23,650 पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें