हाल के दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स कई बार नए हाई के करीब पहुंचते नजर आए हैं। लेकिन अंत में हमें निराशा का सामना करना पड़ा है। ग्लोबल मंदी का डर बाजार की तेजी को सीमित कर रहा है। ये बातें वीकेंड इन्वेस्टिंग के फाउंडर (Weekend Investing founder) आलोक जैन ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। इक्विटी मार्केट में 25 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आलोक जैन का मानना है कि जून और उसके बाद होने वाली अगली कुछ पॉलिसी बैठक में आरबीआई अपने रूख में कोई बदलाव नहीं करेगा।