केयर रेटिंग्स ने जिस शापूरजी पालोनजी (एसपी) ग्रुप की रेटिंग हाल में घटा दी थी, उसके बॉन्ड्स की डिमांड अचानक बढ़ गई है। सीनियर बैंकर्स ने मनीकंट्रोल को यह बताया। नोएल टाटा के टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद ऐसा हुआ है। टाटा संस में टाटा ट्रस्ट्स की 66 फीसदी हिस्सेदारी है। हाल में केयर रेटिंग्स ने एसपी ग्रुप की रेटिंग 'केयर बीबी' से घटाकर 'केयर बीबी माइनस' कर दी थी। एसपी ग्रुप की कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (जीआईपीएल) के बॉन्ड्स की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी है। खासकर घरेलू वेल्थ मैनेजमेंट फर्में इस बॉन्ड्स में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
