Get App

GST बदलाव से इन कंपनियों को लगा झटका, 9% तक टूटे शेयर, देखें पूरी लिस्ट

GST Stocks: एरेटेड और एनर्जी ड्रिंक्स पर अब जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया है। इस खबर के बाद Varun Beverages के शेयरों में आज कीरब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही इस शेयर का भाव अब 500 रुपये के नीचे आ गया है। साल 2025 में अब तक वरुण बेवरेजेज का शेयर 25 फीसदी तक गिर चुका है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:33 PM
GST बदलाव से इन कंपनियों को लगा झटका, 9% तक टूटे शेयर, देखें पूरी लिस्ट
GST Stocks: जीएसटी काउंसिल ने कोयले पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया है।

GST Reforms: जीएसटी सुधारों को जहां भारत की इकोनॉमी में नई जान फूंकने और निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है। वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं, जिन्हें इन्हें इस बदलावों से नुकसान होता दिख रहा है। इसके चलते आज 4 सितंबर को इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल ने कोयले पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा असर पावर सेक्टर पर पड़ा। कारोबार में Coal India का शेयर सपाट बंद हुआ, जबकि NLC India, Tata Power और JSW Energy में 1.7% तक की गिरावट देखी गई।

कोल्ड ड्रिंक कंपनियों पर असर

एरेटेड और एनर्जी ड्रिंक्स पर अब जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया है। इस खबर के बाद Varun Beverages के शेयरों में आज कीरब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही इस शेयर का भाव अब 500 रुपये के नीचे आ गया है। साल 2025 में अब तक वरुण बेवरेजेज का शेयर 25 फीसदी तक गिर चुका है।

ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो को लेकर झटका

सरकार ने कैसीनो, बेटिंग और ऑनलाइन मनी गेम्स पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40% करने का फैसला लिया। इसके चलते Delta Corp के शेयरों में आज 9 फीसदी की तेज गिरावट आई। नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर भी करीब 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें