GST Reforms: जीएसटी सुधारों को जहां भारत की इकोनॉमी में नई जान फूंकने और निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है। वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं, जिन्हें इन्हें इस बदलावों से नुकसान होता दिख रहा है। इसके चलते आज 4 सितंबर को इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल ने कोयले पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा असर पावर सेक्टर पर पड़ा। कारोबार में Coal India का शेयर सपाट बंद हुआ, जबकि NLC India, Tata Power और JSW Energy में 1.7% तक की गिरावट देखी गई।