नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) डीमैट खातों की संख्या के मामले में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए जमाने की ब्रोकिंग फर्मों के साथ और अधिक खातों को संख्या बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही है। खातों की संख्या के मामले में यह अपने प्रतिस्पर्धी सीडीएसएल (CDSL) से पीछे है। NSDL का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एनएसडीएल के सीईओ विजय चंडोक (NSDL CEO Vijay Chandok) के अनुसार, डिपॉजिटरी ने सभी बाजार सहभागियों के साथ और अधिक संख्या में जुड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, ताकि यह समझा जा सके कि एक डिपॉजिटरी के रूप में वे अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और क्या कर सकते हैं।