India's First EV Index: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड ने ईवी और नए जमाने के ऑटोमोटिव इंडेक्स को लॉन्च किया है। इसके जरिए मकसद ईवी इकोसिस्टम का हिस्सा बनने वाली कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है। यह देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इंडेक्स होगा। एनएसई इंडेक्स ने एक बयान में कहा, "निफ्टी ईवी और नए जमाने के ऑटोमोटिव इंडेक्स के लॉन्च से ऐसे प्रोडक्ट्स के निर्माण में मदद मिलेगी, जो एसेट मैनेजर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल और नए जमाने के ऑटोमोटिव बाजार में निवेश करने का अवसर पैदा करेंगे, जिससे निवेशकों को निवेश का एक साधन मिलेगा।"