Get App

NTPC Green Energy: शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 पूरी तरह शुरू, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

NTPC Green Energy Share Price: NTPC ग्रीन एनर्जी ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 (120 मेगावाट) को पूरी तरह शुरू कर दिया है। अब कुल ऑपरेशनल क्षमता 325 मेगावाट हो चुकी है। शेयर 30 जून को निवेशकों के फोकस में रह सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 2:39 PM
NTPC Green Energy: शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 पूरी तरह शुरू, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
NTPC ग्रीन का 52-वीक हाई ₹155.35 है यानी यह फिलहाल लगभग 32% नीचे ट्रेड कर रहा है।

NTPC Green Energy Share Price: सरकार के मालिकाना हक वाली NTPC ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy Ltd) ने मध्यप्रदेश स्थित शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट (Unit-II) के तीसरे और अंतिम चरण (120 मेगावाट) के सफल कमीशनिंग की घोषणा की है।

NTPC ग्रीन एनर्जी ने यह जानकारी रविवार, 29 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 30 जून, सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रह सकते हैं।

325 मेगावाट का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो

NTPC ग्रीन एनर्जी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की यूनिट-II अब पूरी तरह से कमर्शियल ऑपरेशन में आ चुकी है। इससे पहले, मार्च 2025 में NTPC Green ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की पहली यूनिट (105 मेगावाट) के चालू होने की जानकारी दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें