Get App

Ex-Dividend Stocks: 1500% का एक्स्ट्रा मुनाफा! 5 कारोबारी दिनों में एक्स-डिविडेंड हो रहे ये स्टॉक्स, आपके पास है?

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते कुछ कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि इस दिन तक जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। इसका मतलब है कि इस डेट के बाद जो शेयर खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में फटाफट चेक करें अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की पूरी लिस्ट और फिर निवेश की स्ट्रैटेजी तैयारी करें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 10:31 AM
Ex-Dividend Stocks: 1500% का एक्स्ट्रा मुनाफा! 5 कारोबारी दिनों में एक्स-डिविडेंड हो रहे ये स्टॉक्स, आपके पास है?
इंफोसिस शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 420 फीसदी यानी 21 रुपये और रूट मोबाइल 60 फीसदी यानी 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है।

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते कुछ कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इसमें आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) भी शामिल है। ये कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को 1500 फीसदी तक का डिविडेंड बांट रही हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि इस दिन तक जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। इसका मतलब है कि इस डेट के बाद जो शेयर खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में फटाफट चेक करें अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की पूरी लिस्ट और फिर निवेश की स्ट्रैटेजी तैयारी करें। यहां इन शेयरों की पूरी लिस्ट दी जा रही है।

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे स्टॉक्स

28 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

आईडीसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company), सोल्व्स इंडिया (Ksolves India) और एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर 28 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होंगे। इसमें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस हर शेयर पर 55 फीसदी यानी 5.50 रुपये, सोल्व्स इंडिया के 80 फीसदी यानी 8.00 रुपये और एलेकॉन इंजीनियरिंग 50 फीसदी यानी 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है।

29 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें