Get App

NTPC Share Price: रिकॉर्ड हाई के अगले दिन फिसले शेयर, इस कारण आई बिकवाली

NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी के शेयरों को आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को नहीं संभाल पा रहा है। नतीजे आने के दिन शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे लेकिन आज करीब 3 फीसदी टूट गए। जानिए वजह

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 5:04 PM
NTPC Share Price: रिकॉर्ड हाई के अगले दिन फिसले शेयर, इस कारण आई बिकवाली
दिसंबर तिमाही में NTPC का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर 5208.9 करोड़ रुपये पर पहुंच तो गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर ₹42,820.4 करोड़ पर आ गया।

NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी के शेयरों को आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को नहीं संभाल पा रहा है। दिसंबर 2023 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर ₹5,208.9 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की बात करें तो BSE पर आज यह 2.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 315.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह और नीचे 314.50 रुपये तक आ गया था।

किस कारण बना शेयरों पर दबाव

दिसंबर तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर 5208.9 करोड़ रुपये पर पहुंच तो गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर ₹42,820.4 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा कंसालिडेटेड EBITDA भी 21.5% गिरकर ₹11,362.2 करोड़ पर आ गया। कंसालिडेटेड EBITDA मार्जिन 32.5 फीसदी से फिसलकर 26.5% पर आ गया। इन वजहों से मुनाफा बढ़ने के बावजूद NTPC के शेयरों पर दबाव बना।

NTPC Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा पावर कंपनी का नतीजा, मुनाफे में 7.3% की बढ़ोतरी

NTPC के डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें