NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी के शेयरों को आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को नहीं संभाल पा रहा है। दिसंबर 2023 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर ₹5,208.9 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की बात करें तो BSE पर आज यह 2.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 315.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह और नीचे 314.50 रुपये तक आ गया था।