Get App

इंश्योरेंस शेयरों में बनेगा पैसा? Nuvama ने वैल्यूएशन को बताया आकर्षक, इन 3 स्टॉक्स को लेकर दी अपनी राय

Insurance stocks: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के डायरेक्टर मधुकर लढ़ा ने कहा कि बीमा कंपनियों के शेयरों में हाल में तेजी आई है। हालांकि उनका मूल्यांकन अभी भी आकर्षक दिख रहा है। वह एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ (HDFC Life) के शेयरों पर बुलिश हैं लेकिन एलआईसी (LIC) के लिए वह सावधानी बरत रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 5:25 PM
इंश्योरेंस शेयरों में बनेगा पैसा? Nuvama ने वैल्यूएशन को बताया आकर्षक, इन 3 स्टॉक्स को लेकर दी अपनी राय
HDFC लाइफ का शेयर सोमवार को 0.49% बढ़कर 630 रुपये पर बंद हुआ

Insurance stocks: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के डायरेक्टर मधुकर लढ़ा ने कहा कि बीमा कंपनियों के शेयरों में हाल में तेजी आई है। हालांकि उनका मूल्यांकन अभी भी आकर्षक दिख रहा है। वह एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयरों पर बुलिश हैं लेकिन एलआईसी (LIC) के लिए वह सावधानी बरत रहे हैं। सोमवार को HDFC लाइफ का शेयर 0.49 प्रतिशत बढ़कर 630 रुपये पर और SBI लाइफ का शेयर 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,267.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि LIC का शेयर 1.80 प्रतिशत गिरकर 613.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

मधुकर ने कहा, “मुझे लगता है कि मूल्यांकन अभी भी काफी अच्छा है। SBI लाइफ अपने एंबेडेड वैल्यू (EV) की तुलना में लगभग 1.9 गुना कीमत पर कारोबार कर रहा है। वहीं HDFC लाइफ अपने EV की तुलना में लगभग 2.4 गुना कीमत पर कारोबार कर रहा है। वित्त वर्ष 2025 के अुनमानित आधार पर, यह अभी भी बहुत आकर्षक है और दीर्घकालिक औसत से काफी कम है।”

हालांकि, वह LIC को लेकर सतर्क हैं। ऐसा इसलिए कंपनी के इंश्योरेंस बिजनेस की वैल्यू इसके मार्क-टू-मार्केट इक्विटी बुक में बहुत कम। इसके चलते अधिकतर निवेशक स्टॉक के रूप में LIC के शेयर को खरीदने की जगह, ब्रॉडर मार्केट को चुनना अधिक पसंद हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि LIC आगे भी प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनियों के मुकाबले मुकाबले पर्याप्त डिस्काउंट पर व्यापार करना जारी रखेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें