Insurance stocks: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के डायरेक्टर मधुकर लढ़ा ने कहा कि बीमा कंपनियों के शेयरों में हाल में तेजी आई है। हालांकि उनका मूल्यांकन अभी भी आकर्षक दिख रहा है। वह एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयरों पर बुलिश हैं लेकिन एलआईसी (LIC) के लिए वह सावधानी बरत रहे हैं। सोमवार को HDFC लाइफ का शेयर 0.49 प्रतिशत बढ़कर 630 रुपये पर और SBI लाइफ का शेयर 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,267.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि LIC का शेयर 1.80 प्रतिशत गिरकर 613.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ।