Block Deal News: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) के 22.10 लाख शेयरों की आज 27 सितंबर को ब्लॉक डील के तहत बिक्री हुई है। ब्लॉक डील के तहत इसके 22.10 लाख शेयरों की बिक्री हुई है जो कंपनी की 6.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 6837.15 रुपये (Nuvama Wealth Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.24 फीसदी उछलकर 7057.05 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
