अमेरिका की कंप्यूटर-चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) मंगलवार को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। इसने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को पीछे छोड़ दिया। एनवीडिया की चिप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाजार पर हावी होने की रेस में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं और इसके चलते कंपनी को फायदा हो रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, एनवीडिया के शेयर 3.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 135.21 डॉलर पर पहुंच गए।