आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) चिप मेकर Nvidia Corp जल्द ही वॉल स्ट्रीट के सबसे पुराने 3 मुख्य इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स का हिस्सा बन जाएगी। इसके साथ ही यह इंटेल को पीछे छोड़ देगी। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। S&P डॉव जोन्स इंडेक्स के एक बयान के अनुसार, Nvidia 8 नवंबर से 128 साल पुराने डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में प्रतिद्वंद्वी इंटेल कॉर्प की जगह ले लेगी। इससे पहले फरवरी में Amazon ने Walgreens Boots Alliance Inc की जगह ली थी।
