एनवीडिया (Nvidia) ने शुक्रवार को ऐपल (Apple) को पछाड़ दिया। Nvidia अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। अपने नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की अतृप्त मांग के कारण स्टॉक में रिकॉर्ड-सेटिंग रैली के बाद Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। LSEG के आंकड़ों के अनुसार, एनवीडिया का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए 3.53 लाख करोड़ डॉलर ($3.53 trillion) तक पहुंच गया। जबकि ऐपल का बाजार मूल्य 3.52 लाख करोड़ डॉलर ($3.52 trillion) रहा। इससे पहले जून में एनवीडिया कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। उस समय ये माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) और ऐपल से आगे निकल गई थी। तीनों टेक्नोलॉजी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कई महीनों से कांटे की टक्कर का रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का बाजार मूल्य 3.20 लाख करोड़ डॉलर (3.20 trillion) डॉलर रहा।
