Get App

Nvidia ने एक बार फिर Apple को पछाड़ा, बनीं दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

Nvidia ने शुक्रवार को Apple को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। LSEG के आंकड़ों के अनुसार एनवीडिया का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए $3.53 trillion तक पहुंच गया। कंपनी के नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की बढ़ती मांग के कारण स्टॉक में रिकॉर्ड-सेटिंग रैली हुई। इसके बाद Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 9:55 AM
Nvidia ने एक बार फिर Apple को पछाड़ा, बनीं दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
Nvidia इससे पहले जून में कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। उस समय ये Microsoft और Apple से आगे निकल गई थी

एनवीडिया (Nvidia) ने शुक्रवार को ऐपल (Apple) को पछाड़ दिया। Nvidia अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। अपने नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की अतृप्त मांग के कारण स्टॉक में रिकॉर्ड-सेटिंग रैली के बाद Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। LSEG के आंकड़ों के अनुसार, एनवीडिया का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए 3.53 लाख करोड़ डॉलर ($3.53 trillion) तक पहुंच गया। जबकि ऐपल का बाजार मूल्य 3.52 लाख करोड़ डॉलर ($3.52 trillion) रहा। इससे पहले जून में एनवीडिया कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। उस समय ये माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) और ऐपल से आगे निकल गई थी। तीनों टेक्नोलॉजी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कई महीनों से कांटे की टक्कर का रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का बाजार मूल्य 3.20 लाख करोड़ डॉलर (3.20 trillion) डॉलर रहा।

Nvidia का स्टॉक अक्टूबर में अब तक लगभग 18% बढ़ चुका है। ChatGPT के बाद OpenAI लाने पर 6.6 अरब डॉलर के फंडिंग राउंड की घोषणा के बाद कंपनी में लगातार बढ़त बनी हुई है। एनवीडिया ओपनएआई के जीपीटी-4 (OpenAI's GPT-4) जैसे तथाकथित फाउंडेशन मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चिप्स बनाती है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की तरफ बढ़ा कंपनियों का रुझान

AJ Bell के निवेश निदेशक Russ Mould ने कहा, "अधिक कंपनियां अब अपने रोजमर्रा के कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) को अपना रही हैं और एनवीडिया चिप्स की मांग मजबूत बनी हुई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें