Nykaa Share Price: फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज ब्लॉक डील विंडो के तहत कई सौदों के चलते इसके शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी टूट गए। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 2 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। नायका के शेयरों की बिकवाली के चलते एनएसई पर सुबह यह करीब 4.45 फीसदी टूटकर 176.25 रुपये के भाव पर आ गया। 14 नवंबर को यह 211 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि महज तीन कारोबारी दिनों में इसमें 16.5 फीसदी की कमजोरी आई है।