Get App

Nykaa Share Price: तीन दिन में 17% टूट गए नायका के शेयर, यह बड़ा दांव भी नहीं आया काम

Nykaa Share Price: फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 17, 2022 पर 7:31 PM
Nykaa Share Price: तीन दिन में 17% टूट गए नायका के शेयर, यह बड़ा दांव भी नहीं आया काम
आज ब्लॉक डील विंडो के तहत कई सौदों के चलते Nykaa के शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी टूट गए।

Nykaa Share Price: फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज ब्लॉक डील विंडो के तहत कई सौदों के चलते इसके शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी टूट गए। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 2 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। नायका के शेयरों की बिकवाली के चलते एनएसई पर सुबह यह करीब 4.45 फीसदी टूटकर 176.25 रुपये के भाव पर आ गया। 14 नवंबर को यह 211 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि महज तीन कारोबारी दिनों में इसमें 16.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

इतने शेयरों की बिकवाली

जानकारी के मुताबिक बीएसई पर आज 319.25 करोड़ रुपये के 1.8 करोड़ शेयरों के एक ब्लॉक की 176.95 रुपये के औसत भाव पर बिक्री हुई। इसके अलावा 1.2 करोड़ शेयरों के एक और ब्लॉक के तहत 176.70 रुपये के औसत भाव पर बिक्री हुई। इसकी प्रकार कुछ और ब्लॉक्स में शेयरों की बिक्री हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें