Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते निवेशकों का रूझान नायका को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है। इंट्रा-डे में आ 1 नवंबर को इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 1233 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर पहुंच गए।