Get App

Nykaa Share Price: इश्यू प्राइस से नीचे फिसलने के बाद नायका में शानदार रिकवरी, बेहतर सितंबर तिमाही ने बढ़ाई खरीदारी

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 2:50 PM
Nykaa Share Price: इश्यू प्राइस से नीचे फिसलने के बाद नायका में शानदार रिकवरी, बेहतर सितंबर तिमाही ने बढ़ाई खरीदारी
Nykaa Share Price: इश्यू प्राइस से नीचे फिसलने के बाद नायका के शेयरों में शानदार रिकवरी हुई है।

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते निवेशकों का रूझान नायका को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है। इंट्रा-डे में आ 1 नवंबर को इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 1233 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर पहुंच गए।

एफएसएन ई-कॉमर्स को जुलाई-सितंबर 2022 में 330 फीसदी अधिक यानी 5.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था।

FSN E-Commerce Ventures के रिजल्ट्स की खास बातें

सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 330 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी अधिक 5.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39 फीसदी की उछाल के साथ 885 करोड़ रुपये से 1230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें