Get App

Nykaa Share Price: ₹1,200 करोड़ की ब्लॉक डील, 5% टूट गया नायका का शेयर

Nykaa Share Price: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयरों की आज एक बड़ी ब्लॉक डील हुई। इस ब्लॉक डील के चलते शेयर धड़ाम से गिर गए और 5% से अधिक टूट गए। जानिए इस ब्लॉक डील के तहत कितने शेयरों का लेन-देन हुआ और इसके तहत शेयरों की बिक्री किसने की है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 3:56 PM
Nykaa Share Price: ₹1,200 करोड़ की ब्लॉक डील, 5% टूट गया नायका का शेयर
Nykaa Share Price: एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर आज धड़ाम से गिर गए।

Nykaa Share Price: एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील के तहत करीब 6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की करीब 2.1% हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते नायका के शेयर 5% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.51% की गिरावट के साथ ₹202.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10% फिसलकर ₹201.00 तक आ गया था।

ब्लॉक डील के तहत किसने बेचे Nykaa के शेयर?

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शुरुआती निवेशकों में शुमार हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा नायका में अपनी 2.1% हिस्सेदारी करीब ₹1,200 करोड़ में बेचने वाले थे। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से हरिंदरपाल सिंह बंगा की नायका में हिस्सेदारी 4.97% थी। उनके पास नायका के 14.20 करोड़ शेयर थे। इंद्रा बंगा का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं होने का मतलब उनकी होल्डिंग मार्च तिमाही के आखिरी में 1% से कम ही थी। अब ब्लॉक डील की बात करें तो ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹200 तय किया गया था।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें