Get App

Nykaa Share Price: नहीं थम रही बिकवाली, 5% टूटकर निचले स्तर पर फिसला भाव, लेकिन एक्सपर्ट्स इस कारण गिरावट पर लट्टू

दिग्गज फैशन और कॉस्मेटिक रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज फिर यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर 120.75 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। इस महीने में अब तक यह 20 फीसदी से अधिक फिसला है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स अब इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 1:57 PM
Nykaa Share Price: नहीं थम रही बिकवाली, 5% टूटकर निचले स्तर पर फिसला भाव, लेकिन एक्सपर्ट्स इस कारण गिरावट पर लट्टू
Nykaa Share Price: नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज फिर यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर 120.75 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। इस महीने अब तक यह 20 फीसदी से अधिक गिरा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स अब इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं

दिग्गज फैशन और कॉस्मेटिक रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज फिर यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर 120.75 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। इस महीने में अब तक यह 20 फीसदी से अधिक फिसला है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स अब इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर ऐड कर दी है। अभी यह स्टॉक बीएसई पर 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 123.70 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) में मिल रहा है।

Nykaa के लिए ये है टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मनोज मेनन का कहना है कि नायका का बिजनेस मॉडल हमेशा से उन्हें बेहतर लगा है लेकिन वैल्यूएशन के चलते इससे थोड़ा दूरी बनाए हुए थे। अब नायका के शेयर इतने गिर चुके हैं कि ब्रोकरेज फर्म को निवेश के लिए यह आकर्षक लेवल लग रहा है। ऐसे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर होल्ड कर दी है। हालांकि टारगेट प्राइस को 175 रुपये से घटाकर 145 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा भाव से 41 फीसदी अपसाइड है। वहीं एक और स्टॉक ब्रोकर सचदेवा ने तो इसमें निवेश के लिए एक साल की टाइमलाइन में इसका टारगेट 361.67 रुपये का टारगेट फिक्स किया है और खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें