दिग्गज फैशन और कॉस्मेटिक रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज फिर यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर 120.75 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। इस महीने में अब तक यह 20 फीसदी से अधिक फिसला है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स अब इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर ऐड कर दी है। अभी यह स्टॉक बीएसई पर 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 123.70 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) में मिल रहा है।