Oil and gas stocks : तेल एंड गैस पर जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट, ONGC और Oil India पर खरीदारी की सलाह, जानिए किन से रहे बाजार में ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन कम हुई है। क्रूड के 74 डॉलर से नीचे खिसकने से बाजार को राहत मिली है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखी है। निफ्टी 24900 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों में भी नीचे से अच्छा उछाल आया है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX भी ठंडा पड़ा है। इसके साथ ही आज तेल और गैस शेयरों में रौनक देखने को मिली है। IGL और MGL में 2.5 से 4 फीसदी की मजबूती आई है। दोनों वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहे हैं। उधर रिलायंस और ONCG में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। OMCS भी गिरावट से उबरने की कोशिश में हैं।