Get App

Oil and gas stocks : ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन हुई कम, जेएम फाइनेंशियल से जाने तेल एंड गैस शेयरों की कैसी रह सकती है चाल

Oil and gas stocks : इस बीच तेल एंड गैस पर जेएम फाइनेंशियल ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान-इजरायल जंग से कच्चे तेल में उछाल आया है। सप्लाई बाधित होने के डर से ब्रेंट 74 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। ईरान का 80–90 फीसदी तेल चीन खरीदता है। ईरान पर US की पाबंदी की आशंका से भी भाव उछले हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 3:33 PM
Oil and gas stocks : ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन हुई कम, जेएम फाइनेंशियल से जाने तेल एंड गैस शेयरों की कैसी रह सकती है चाल
OMC stocks : जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि जंग के चलते छोटी अवधि में ब्रेंट 70–80 डॉलर प्रति बैरल के बीच रह सकता है। स्थिति सामान्य होने पर कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास सेटल हो सकता है

Oil and gas stocks : तेल एंड गैस पर जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट, ONGC और Oil India पर खरीदारी की सलाह, जानिए किन से रहे बाजार में ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन कम हुई है। क्रूड के 74 डॉलर से नीचे खिसकने से बाजार को राहत मिली है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखी है। निफ्टी 24900 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों में भी नीचे से अच्छा उछाल आया है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX भी ठंडा पड़ा है। इसके साथ ही आज तेल और गैस शेयरों में रौनक देखने को मिली है। IGL और MGL में 2.5 से 4 फीसदी की मजबूती आई है। दोनों वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहे हैं। उधर रिलायंस और ONCG में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। OMCS भी गिरावट से उबरने की कोशिश में हैं।

तेल एंड गैस पर जेएम फाइनेंशियल

इस बीच तेल एंड गैस पर जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान-इजरायल जंग से कच्चे तेल में उछाल आया है। सप्लाई बाधित होने के डर से ब्रेंट 74 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। ईरान का 80–90 फीसदी तेल चीन खरीदता है। ईरान पर US की पाबंदी की आशंका से भी भाव उछले हैं।

ग्लोबल ऑयल सप्लाई और ईरान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें