Get App

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक की इन स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज फिदा, अब आगे ऐसा है रुझान

Ola Electric News: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में सुस्ती और ओला इलेक्ट्रिक के मुनाफे को लेकर कई आशंकाओं के बीच वैश्विक ब्रोकरेज बर्न्स्टीन का बुलिश रुझान सामने आया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक अपने दबदबे को बढ़ा रही है और प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में भी कॉम्पटीटर्स को यह पछाड़ रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 10:42 AM
Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक की इन स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज फिदा, अब आगे ऐसा है रुझान
बर्न्स्टीन के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक की आक्रामक तरीके से स्थानीयकरण और वर्टिकल इंटीग्रेशन की स्ट्रैटेजी के साथ-साथ डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) बिजनेस मॉडल ने इसे फायदा पहुंचाया।

Ola Electric News: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में सुस्ती और ओला इलेक्ट्रिक के मुनाफे को लेकर कई आशंकाओं के बीच वैश्विक ब्रोकरेज बर्न्स्टीन का बुलिश रुझान सामने आया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक अपने दबदबे को बढ़ा रही है और प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में भी कॉम्पटीटर्स को यह पछाड़ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कॉम्पटीटर्स की तुलना में ओला इलेक्ट्रिक का सिर्फ ग्रॉस मॉर्जिन ही सबसे अधिक नहीं है बल्कि EBITDA लेवल पर भी यह प्रॉफिटेबिलिटी के करीब पहुंच रही है जो कंपनी के ग्रोथ मजबूत रफ्तार को दिखाता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों की बात करें तो जून 2024 तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 18.4 फीसदी थी जबकि कॉम्पटीटर्स में टीवीएस का ग्रॉस मार्जिन 14 फीसदी, बजाज का 12.3 फीसदी और एथर (Ather) का 7 फीसदी था। हालांकि यहां दिलचस्प बात ये है कि ओला इलेक्ट्रिक ने यह मार्जिन कॉम्पटीटर्स की तुलना में औसतन 10-25 फीसदी कम यूनिट कंज्यूमर प्राइस रखकर हासिल किया है। प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक का EBITDA मार्जिन (-) 2 फीसदी रहा जबकि टीवीएस का (-) 7.9 फीसदी, बजाजा का (-) 10.4 फीसदी और एथर का (-) 37 फीसदी रहा।

Ola Electric के मजबूती की क्या है वजह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें