Get App

Ola Electric Q1 Results: शुद्ध घाटा बढ़कर ₹428 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 50% गिरावट, फिर क्यों शेयर 16% उछला?

Ola Electric Mobility Q1 Results: ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में बढ़कर करीब 870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 347 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सोमवार 14 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 49.6 फीसदी घटकर 828 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,644 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 12:54 PM
Ola Electric Q1 Results: शुद्ध घाटा बढ़कर ₹428 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 50% गिरावट, फिर क्यों शेयर 16% उछला?
Ola Electric Mobility Q1 Results: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 50.73 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Ola Electric Mobility Q1 Results: ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में बढ़कर करीब 428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 347 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सोमवार 14 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 49.6 फीसदी घटकर 828 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,644 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2026 के दौरान अपने रेवेन्यू के 4,200 करोड़ से 4700 करोड़ रुपये के बीच में रहने का अनुमान जताया है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 से पॉजिटिव हो सकता है। कंपनी ने अपने वॉल्यूम्स के 3.25 से 3.75 लाख यूनिट्स के करीब रहने का अनुमान जताया है, जिसमें उसका ग्रॉस मार्जिन 35% से 40% के बीच रह सकता है।

शेयर 16% उछला

इन अनुमानों के चलते कंपनी के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद 16% तक की जोरदार उछाल देखने को मिली और इसका भाव 43.57 रुपये तक पहुंच गया। दोपहर 12.39 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 15.48 फीसदी की तेजी के साथ 46 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी के बावजूद इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 47 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें