Ola Electric Mobility Q1 Results: ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में बढ़कर करीब 428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 347 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सोमवार 14 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 49.6 फीसदी घटकर 828 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,644 करोड़ रुपये रहा था।