Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को पीएलआई (परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव) सर्टिफिकेट मिला है। इस ऐलान पर निवेशक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की खरीदारी के लिए टूट पड़े और फटाक से यह 6% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.51% की बढ़त के साथ ₹50.78 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.61% उछलकर ₹51.80 पर पहुंच गया था।
