Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 16 अगस्त को कारोबार के दौरान भारी तेजी आई। कंपनी के शेयर 19 फीसदी उछलकर 133 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च किया था। इसके अलावा इस सप्ताह की शुरुआत में इसके जून तिमाही के नतीजे आए, जिसके बाद इसे पहली बार किसी ब्रोकरेज फर्म से 'Buy' रेटिंग मिली है। इन दोनों खबरों के चलते आज निवेशक ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े, जिसके चलते आज इसका स्टॉक करीब 19 फीसदी उछलकर 133.08 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
