Get App

Ola Electric के शेयरों में 19% की भारी तेजी, बस एक हफ्ते में दिया 75% रिटर्न, इन 2 खबरों से बढ़ी खरीदारी

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 16 अगस्त को कारोबार के दौरान भारी तेजी आई। कंपनी के शेयर 19 फीसदी उछलकर 133 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपनी ही इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च किया था। इसके अलावा इस सप्ताह की शुरुआत में इसके जून तिमाही के नतीजे आए है, जिसके बाद इसे पहली बार किसी ब्रोकरेज फर्म से 'Buy' रेटिंग मिली है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 12:18 AM
Ola Electric के शेयरों में 19% की भारी तेजी, बस एक हफ्ते में दिया 75% रिटर्न, इन 2 खबरों से बढ़ी खरीदारी
Ola Electric Share Price: कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक-बाइक 'रोडस्टर' को लॉन्च किया है

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 16 अगस्त को कारोबार के दौरान भारी तेजी आई। कंपनी के शेयर 19 फीसदी उछलकर 133 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च किया था। इसके अलावा इस सप्ताह की शुरुआत में इसके जून तिमाही के नतीजे आए, जिसके बाद इसे पहली बार किसी ब्रोकरेज फर्म से 'Buy' रेटिंग मिली है। इन दोनों खबरों के चलते आज निवेशक ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े, जिसके चलते आज इसका स्टॉक करीब 19 फीसदी उछलकर 133.08 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने हाल ही में लिस्ट हुई ओला इलेक्ट्रिक को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। यह बुधवार 14 अगस्त के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में 26 प्रतिशत तेजी आने की संभावना जताता है। हालांकि भारत में इलेक्ट्रक गाड़ियों (EV) के चलन को लेकर HSBC का रुख थोड़ा रूढ़िवादी है। हालांकि इसके बावजूद उसका मानना है कि लगातार पॉलिसी के स्तर पर मिलते समर्थन, लागत कम करने की क्षमता और बैटरी वेंचर में उतरने के कारण ओला इलेक्ट्रिक 'निवेश के लायक' है।

ओला इलेक्ट्रिक की जून तिमाही में बिके सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में करीब 49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। HSBC ने कहा कि कंपनी ने बैटरी सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाले सभी कंपोनेंट्स को भारत में ही बनाने की महत्वाकांक्षी योजना पेश की है, जिसका रिस्क-रिवार्ड रेशियो कंपनी के पक्ष में है।

इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने 14 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना होकर 67 करोड़ रुपये था। वहीं ओला इलेक्ट्रिक का कुल खर्च पिछले साल के 1,461 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,849 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें