Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों की तीन दिनों की भारी बिकवाली आज थम गई। तीन दिनों में इसके शेयर करीब 11 फीसदी टूटे थे। आज जब इसने रिकवरी की तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर खरीदने लगे और 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। इंट्रा-डे में तो यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसके शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट के चलते आई है जिस पर बीएसई ने स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर उछल गए और आज BSE पर यह 6.35 फीसदी की बढ़त के साथ 1661.05 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.08 फीसदी उछलकर 1672.45 रुपये तक पहुंच गया था।