Get App

Olectra Greentech Shares: 11% की गिरावट के बाद संभला शेयर, 7% से अधिक उछले शेयर, अब क्या करें?

Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों की तीन दिनों की भारी बिकवाली आज थम गई। तीन दिनों में इसके शेयर करीब 11 फीसदी टूटे थे। आज जब इसने रिकवरी की तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर खरीदने लगे और 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। इंट्रा-डे में तो यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 5:18 PM
Olectra Greentech Shares: 11% की गिरावट के बाद संभला शेयर, 7% से अधिक उछले शेयर, अब क्या करें?
हिमाचल प्रदेश स्टेट बोर्ड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 9 मीटर की 297 इलेक्ट्रिक बसों और 12 मीटर की 30 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दो टेंडर निकाले थे। इस पर Olectra Greentech ने अपनी बोली दाखिल की है लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इसके नतीजे सामने नहीं आए हैं।

Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों की तीन दिनों की भारी बिकवाली आज थम गई। तीन दिनों में इसके शेयर करीब 11 फीसदी टूटे थे। आज जब इसने रिकवरी की तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर खरीदने लगे और 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। इंट्रा-डे में तो यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसके शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट के चलते आई है जिस पर बीएसई ने स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर उछल गए और आज BSE पर यह 6.35 फीसदी की बढ़त के साथ 1661.05 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.08 फीसदी उछलकर 1672.45 रुपये तक पहुंच गया था।

Olectra Greentech के शेयरों में क्यों आई तेजी?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओलेक्ट्रा ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को 327 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इसी पर जब एक्सचेंजों ने स्पष्टीकरण मांगा तो कंपनी ने खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट बोर्ड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 9 मीटर की 297 इलेक्ट्रिक बसों और 12 मीटर की 30 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दो टेंडर निकाले थे। इस पर कंपनी ने अपनी बोली दाखिल की है लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इसके नतीजे सामने नहीं आए हैं यानी कि रिपोर्ट में जो भी दावे किए गए हैं कि कंपनी की बोली सबसे कम है, वह सूत्रों के हवाले से ही है।

निवेश को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें