OMC Stocks : लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज 29 सितंबर को खरीदारी लौटी है। निफ्टी 130 अंक से ज्यादा चढ़कर 24800 के करीब कारोबार कर रहा है। HDFC BANK, रिलायंस, M&M और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी की डबल सेंचुरी लगी है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छी रिकवरी के साथ आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। तेल-गैस और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। BPCL करीब 4 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है।