Aster DM Healthcare News: एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने आज 29 नवंबर को खुलासा किया कि यह ब्लैकस्टोन के निवेश वाली केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। एस्टर डीएम ये शेयर 445.8 रुपये के भाव पर खरीदेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने यह क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (CARE Hospitals) के 1.9 करोड़ शेयर ब्लैकस्टोन और सेंटेल्ला से खरीदेगी और केयर हॉस्पिटल्स के शेयरहोल्डर्स को इसके बदले में 456.33 रुपये के भाव पर अपने 1.86 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने रजिस्टर्ड ऑफिस को कर्नाटक से तेलंगाना ले जाने और इसे केयर हॉस्पिटल्स में मिलाने की भी बात कही है। आज एस्टर के शेयर 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 499.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।