Get App

Oracle Financial के इनवेस्टर्स होंगे मालामाल, कंपनी ने 5300% डिविडेंड का किया ऐलान

यह बीते एक दशक में ऑरेकल की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है। ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज अमेरिकी कंपनी Oracle Corporation की इंडियन सब्सिडियरी है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 74,768 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 2:37 PM
Oracle Financial के इनवेस्टर्स होंगे मालामाल, कंपनी ने 5300% डिविडेंड का किया ऐलान
25 अप्रैल को कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 8,582 रुपये पर बंद हुआ।

ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने 25 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। इसमें कंपनी ने फाइनेंशियल 2024-25 के डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने प्रति शेयर 265 रुपये के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। इस तरह कंपनी ने 5,300 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है।

2014 में 485 रुपये डिविडेंड दिया था

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बीते एक दशक में ऑरेकल की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है। ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज अमेरिकी कंपनी Oracle Corporation की इंडियन सब्सिडियरी है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 74,768 करोड़ रुपये है। इससे पहले कंपनी ने 2014 में 485 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था। Oracle Financial Services आईटी सर्विसेज कंपनी है।

डिविडेंड के लिए 8 मई है रिकॉर्ड तारीख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें