ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने 25 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। इसमें कंपनी ने फाइनेंशियल 2024-25 के डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने प्रति शेयर 265 रुपये के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। इस तरह कंपनी ने 5,300 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है।