Get App

Page Industries Stocks: पेज इंडस्ट्रीज के लिए ग्रोथ बड़ा चैलेंज, क्या इस स्टॉक में निवेश करने से होगी तगड़ी कमाई?

Page Industries Stocks: फाइनेंशियल ईयर (2024-25) में पेज इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 4,935 करोड़ रुपये पहुंच गया। प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 28 फीसदी बढ़कर 729 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 21.96 करोड़ पीस रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 1:55 PM
Page Industries Stocks: पेज इंडस्ट्रीज के लिए ग्रोथ बड़ा चैलेंज, क्या इस स्टॉक में निवेश करने से होगी तगड़ी कमाई?
कंपनी ने FY26 में 180 करोड़ रुपये इनवेस्ट करने का प्लान बनाया है। इसका ज्यादा हिस्सा ओडिशा में प्लांट लगाने पर खर्च हो रहा है।

पेज इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 10.6 फीसदी बढ़ी। इसमें वॉल्यूम में 8.6 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ है। इनरवियर, किड्सवियर सहित हर सेगमेंट में वॉल्यूम में इजाफा देखने को मिला। खास बात यह है कि प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाए बगैर यह ग्रोथ आई। कंपनी को फेवरेबल प्रोडक्ट्स मिक्स का फायदा मिला। रेवेन्यू में प्रीमियम प्रोडक्ट्स और डी2सी चैनल का बड़ा योगदान रहा।

EBITDA 43 फीसदी बढ़ा

Page Industries के लिए बड़ा चैलेंज इस ग्रोथ को बनाए रखने का है। कंपनी का EBITDA 43.1 फीसदी बढ़कर 235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन साल दर साल आधार पर 490 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कप 21.4 फीसदी रहा। इसमें रॉ मैटेरियल की कीमतों में स्थिरता का योगदान है। खासकर कॉटन और एलास्टीन की कीमतों में स्थिरता रही। कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ने का भी फायदा मिला। पेज इंडस्ट्रीज का फोकस प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर रहता है। कंपनी Jockey ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स बेचती है।

FY25 में टैक्स बाद प्रॉपिट 729 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें