पेज इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 10.6 फीसदी बढ़ी। इसमें वॉल्यूम में 8.6 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ है। इनरवियर, किड्सवियर सहित हर सेगमेंट में वॉल्यूम में इजाफा देखने को मिला। खास बात यह है कि प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाए बगैर यह ग्रोथ आई। कंपनी को फेवरेबल प्रोडक्ट्स मिक्स का फायदा मिला। रेवेन्यू में प्रीमियम प्रोडक्ट्स और डी2सी चैनल का बड़ा योगदान रहा।
